शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- अल्हागंज, संवाददाता। गांव के विकास और आपसी भाईचारे की मन्नत लेकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से कीलों की ट्रॉली पर दंडवत यात्रा करते हुए हरनाईपुर गांव पहुंचे शिवम कुशवाह का बुधवार को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। शिवम ने साथियों संग गांव के प्राचीन शिव मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक कर मन्नत पूरी की। हरनाईपुर निवासी शिवम कुशवाह सात दिन पहले अपने साथियों विवेक, भूपेंद्र, छविराम, पंकज, अनुज, गोविंद और देवेंद्र के साथ पांचाल घाट गए थे। वहां से गंगाजल लेकर शिवम ने कीलों से जड़ी ट्रॉली पर लेटकर दंडवत यात्रा शुरू की। लगभग 30 किलोमीटर की यह यात्रा सात दिन में पूरी हुई। दिन में यात्रा की गई, जबकि रात में ट्रैफिक के कारण रुका गया। गांव में जैसे ही शिवम पहुंचे, ग्रामीणों ने हर-हर भोले और बम-बम भोले के जयकारों से स्वागत किया। सहय...