बाराबंकी, नवम्बर 3 -- सिरौलीगौसपुर। कार्तिक पूर्णिमा से पहले श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कोटवा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र के पत्तीपुर, आगानपुर, रानीकटरा, दुल्हदेपुर, मदारपुर और मरकामऊ सहित कई गांवों के सैकड़ों बच्चे और श्रद्धालु दंडवत परिक्रमा करते हुए पवित्र अभरन सरोवर पहुंच रहे हैं। सोमवार को श्रद्धालु अभरन सरोवर में स्नान और ध्यान करने के बाद बड़े बाबा के मंदिर स्थित समाधि स्थल की परिक्रमा कर रहे हैं। सतनाम संप्रदाय के अनुयायी देवोत्थानी एकादशी तिथि की सुबह बासी चौक से दंडवत परिक्रमा करते हुए बाबा की ड्योढ़ी पर पहुंचते हैं और माथा टेकते हैं। यह प्राचीन परंपरा आज भी कायम है। रविवार को भी कई श्रद्धालु परिक्रमा कर कोटवाधाम पहुंचे और बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका। सतनाम संप्रदाय के प्रथम प्रवर्तक समर्थ जगजीवन दास...