गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। पश्चिम बंगाल के झालदा से बाबाधाम देवघर तक दंडवत करते हुए एक श्रद्धालु यात्रा पर निकला है। झालदा से दंडवत करते हुए श्रद्धालु नोरेन कुमार बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। यहां भाजपा के जिला मंत्री रंजीत कुमार राय व अन्य ने फल, शीतल पेयजल आदि देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान रंजीत राय ने नोरेन के श्रद्धा व आस्था को नमन किया। उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति नोरेन की आस्था सराहनीय है। दंडवत करते हुए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करना आसान नहीं है। कहा कि भगवान के सच्चे भक्त ही ऐसी यात्रा करने में सफल हो सकते हैं। नोरेन ने बताया कि वे बाबा भोलेनाथ के भक्त हैं और भगवान के आशीर्वाद से दंडवत यात्रा पर निकले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...