हरिद्वार, जून 24 -- कांवड़ मेला शुरू होने में लगभग 15 दिन समय शेष है लेकिन लंबी दूरी तय करने वाले शिवभक्त कांवड़ में गंगा जल भरकर रवाना होने लगे हैं। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा तहसील के ग्राम गंवा निवासी अमित त्यागी मंगलवार को हरकी पैड़ी से दंडवत या दंडौती कांवड़ लेकर रवाना हुआ। अमित त्यागी की इस कठिन यात्रा में उनके बड़े भाई योगेश त्यागी भी उनके साथ चल रहे हैं। अमित ने बताया कि उसने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है और खेती करता है।भगवान भोलेनाथ में उनकी आस्था है। 13 वर्ष की उम्र से वह हर साल कांवड़ लेने आ रहे हैं। इस बार उन्होंने दंडौती कांवड़ ले जाने का मन बनाया और हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर दंडवत कर अपने गांव के लिए रवाना हुआ। यात्रा पूरी करने में एक महीना लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...