मथुरा, मई 23 -- मांट। तहसील में आज उस वक्त लोगों की भीड़ लग गयी, जब लोगों ने देखा एक युवक हाथ मे नारियल लेकर दण्डवती करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चैंबर की ओर बढ़ रहा है। सुरीर कलां निवासी रमाकांत पाठक ने तहसील गेट से दण्डवती शुरू की और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के चैम्बर भी दण्डवत की। जैन ने उसे कुर्सी पर बिठाया और उसकी समस्या सुनी। रमाकांत ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसका घरेलू बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने दो से चार किलोवाट कर दिया था। वह बाहर नौकरी करता है, लोड बढ़ने के बाद बुजुर्ग पिता ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के चक्कर काटे तो वहां के एक कर्मचारी ने सुविधा शुल्क लेकर कनेक्शन पुनः दो किलोवाट कर दिया पर अब फिर उसका बिजली कनेक्शन तीन किलोवाट का कर दिया है और सम्बंधित कर्मचारी फिर से सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है। जैन ने तुरं...