नई दिल्ली, मई 27 -- ब्रिटेन के कट्टरपंथी और विवादित नेता टॉमी रॉबिन्सन को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें अक्टूबर 2024 में अदालत की अवमानना के मामले में 18 महीने की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने बर्ताव में बदलाव को ध्यान में रखते हुए उनकी सजा घटा दी। दिलचस्प बात ये है कि रॉबिन्सन की इस रिहाई के पीछे अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की भी बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने खुलेआम उनके समर्थन में मुहिम चलाई थी। रॉबिन्सन पर 2024 में ब्रिटेन में भड़के भीषण दंगों को भड़काने का आरोप भी लगा था, जिसे उन्होंने सिरे से नकारा। मगर सोशल मीडिया और सड़कों पर उनकी मौजूदगी को कई ने उन दंगों का ट्रिगर बताया था। सरकार और मीडिया से टकराव के लिए बदनाम रॉबिन्सन ने जेल से बाहर आते ही कहा, "इस देश में जहां फ्री स्पीच पर भरोसा नहीं किया जाता, वहां जे...