सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- जिले में वर्ष 2014 में हुए दंगे के मामले में दाखिल सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक सैनी ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। प्रार्थना पत्र में उन्होंने गवाहों और सबूतों को पुख्ता करने की मांग की है। सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक सैनी ने बताया कि मामले में सरकार ने आरोपी के ऊपर एनएसए लगाया था। हाईकोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि विवेचक ने पत्रावली में घायल और मृतकों के मेडिकल भी दाखिल नहीं किए है। इसके साथ ही विवेचक ने दोषपूर्ण विवेचना की है। घटना, लूट, आगजनी, सरकारी संपत्ति, निजी संपत्ति जलाने आदि के चित्र, उनसे संबंधित फुटेज आदि पुष्ट नहीं किए गए हैं। उन्होंने अदालत में इन सभी को पुष्ट करने के लिए अर्जी दाखिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...