बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड के बाद रिक्रूट आरक्षियों को बलवा व दंगा से निपटने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। कहा कि किसी भी दंगा व आपात स्थिति से निपटने के लिए उपकरणों का ज्ञान व दक्षता बेहद जरूरी होती है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पहले परेड की सलामी ली। इसके बाद रिक्रूट आरक्षियों को बलवा, दंगा तथा अन्य आपात स्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया। अनुशासन व एकरूपता के लिए टोली वार ड्रिल करवाया। एसपी ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्ण ज्ञान एवं दक्षता अत्यंत आवश्यक है। रिक्रूट आरक्षियों को एंटीराइट गन, प्लास्टिक पैलेट, रबर बु...