बरेली, नवम्बर 15 -- करीब दस वर्ष पहले फतेहगंज पश्चिमी में गोकशी के घटना के बाद दंगा भड़काने की कोशिश करने के मामले में नामजद भाजपा नेताओं के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। भाजपा नेता गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से छिपते घूम रहे हैं। वर्ष 2015 में फतेहगंज पश्चिमी में राधकृष्ण मंदिर के गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा नेताओं ने समुदाय विशेश के खिलाफ लोगों भड़काकर दंगा कराने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इससे पहले वर्ष 1998 में बिजली समस्या के विरोध में हाईवे जाम करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 2017 में भाजपा सरकार बनने पर इन मुकदमों को वापस लेने...