मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद। जिले में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण रिहर्सल कराया जा रहा है। बुधवार को पुलिस लाइंस में कई थानों की पुलिस को आधुनिक शस्त्रों का पूर्वाभ्यास कराया गया। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार के पर्यवेक्षण में आगामी त्योहारों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा नियंत्रण रिहर्सल बुधवार को भी पुलिस लाइंस के मैदान में कराया गया, जिसमें बिलारी सर्किल के थाना बिलारी, थाना मैनाठेर, थाना कुन्दरकी, थाना सोनकपुर, सीओ कार्यालय बिलारी में तैनात पुलिस कर्मियों को आधुनिक शस्त्रों को चलाने के बारे में बारीकी से जानकारियां दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...