चंदौली, जुलाई 4 -- चंदौली, हिन्दुस्तान संवाद जिले में शांति सुरक्षा कायम रखने और किसी भी दंगा या अन्य विषम परिस्थितियों से पार पाने के लिए शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान वाहनों सहित उसमें उप्लब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, मेडिकल किट का निरीक्षण और क्राइम सीन को सुरक्षित करने के साथ साक्ष्य संकलन की जानकारी दी गई। सबसे पहले शिविर पुलिस लाइन में एसपी आदित्य की ओर से साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। साथ ही उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराया गया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता हेतु टोलीवार ड्रिल कराया गया। वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न नामित थानों से परेड में सम्मिलित थानाप्रभारी और पुलिस...