भदोही, सितम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार की सुबह जवानों ने साप्ताहिक परेड़ की। आकस्मिक परिस्थितियों एवं दंगा नियंत्रण का अभ्यास कर पुलिस जवानों ने खूब पसीना बहाया। दंगा नियंत्रण अभ्यास को लेकर जवानों में खास ही उत्साह देखने को मिला। एसपी अभिमन्यु मांगलिक एवं एएसपी शुभम अग्रवाल साप्ताहिक परेड कराए। अर्दली रूम व विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर निरीक्षण किए। एसपी के नेतृत्व में समस्त सीओ और थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए। दंगा नियंत्रण वाले उपकरणों और शास्त्रों का संचालन कराते हुए जानकारी दी गई। बवाल करने वालों पर पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए कैसे अलग-अलग टीमें बनाकर हालात पर नियंत्रण पाती है, इसका अभ्यास कराया गया। आमजन में सुरक्षा की भावना और समाज में भयमुक्त वातावरण का संदेश दिया गया। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्...