मऊ, अप्रैल 25 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को विषम परिस्थितियों से निपटने को लेकर पुलिस के जवानों ने दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस के जवानों को विशेष टिप्स प्रदान किए। पुलिस लाइन ग्राउंड में विषम परिस्थितियों से निपटने को लेकर पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस के जवानों ने आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड बुलेट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि अस्त्र-शस्त्र चलवाकर बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही साथ शस्त्र प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। दंगा नियत्रंण के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के बारे में अभ्यास कराते हुए जानकारी प्रदान किया गया। श...