बरेली, दिसम्बर 7 -- अपराध कर समाज में भय का माहौल बनाने वाले 15 अपराधियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें प्रेमनगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरा निवासी शातिर बदमाश जुनैद अली उर्फ लकी शाह भी शामिल है, जो वर्ष 2010 में हुए दंगा और 26 सितंबर को हुए बवाल का भी आरोपी है। जुनैद अली उर्फ लकी शाह के खिलाफ बरेली के प्रेमनगर व कोतवाली थानों के अलावा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रयागराज चौधरी ने बताया कि उसका अपराधिक इतिहास वर्ष 2005 में बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ के मुकदमे से शुरू हुआ। अब तक उस पर 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह वर्ष 2010 के दंगे में शामिल रहा और 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा के इशारे पर हुए बवाल का षडयंत्र रचने का भी आरोपी है। जानलेवा हमला, बलवा, बवाल और तोड़फोड़ के भी उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उ...