नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टारलेंस नीति को दोहराया। उन्होंने कहा कि यूपी के हर नागरिक को जहां सुरक्षा की गारंटी है वहीं हर गुंडे को यह संदेश भी है कि यमराज का बुलावा कभी भी आ सकता है। सीएम ने कहा कि यूपी में दंगाई का इलाज कैसे होता है बरेली के मौलाना से पूछ लो। आज न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में सब चंगा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त किया है। यूपी पूरी दमदारी के साथ आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने एक गुड गर्वनेंस का माहौल दिया है। आज कोई गुंडा किसी व्यापारी से गुंडा टैक्स नहीं ले सकता है। कोई करेगा तो उसको मालूम है कि इसके परिणाम क्या होंगे। अब वो स्थिति नहीं ...