देहरादून, सितम्बर 24 -- काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले में रविवार रात भीड़ द्वारा 'आई लव मोहम्मद' जुलूस निकालने और पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के मामले में उत्तराखंड सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक शब्दों में कहा कि दंगाई किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बवालियों से ही वसूली की जाएगी। इस मामले में पुलिस 500 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। सपा नेता नदीम अख्तर समेत 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अन्य सपा नेता हनीफ गांधी और दानिश चौधरी फरार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को राजपुर रोड पर जीएसटी जागरूकता अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगारोधी कान...