पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव में रविवार को अंधविश्वास के नाम पर 73 वर्षीय वृद्ध समेत दो प्रौढ़ महिलाओं की ग्रामीणों ने पीटाई कर दी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। बुजुर्ग की स्थिति गंभीर हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित या उनके परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला तीन दिन बाद गुरुवार को पुलिस के संज्ञान में आया है। पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मारपीट में भगवान माली गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें डेहरी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें वाराणसी के बीएचयू...