बहराइच, अक्टूबर 4 -- मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील के भारत नेपाल सीमा के निकट मदन चौक में नेपाल युवा क्लब की ओर से विजय दशमी दंगल व रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भारत व नेपाल की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्राकलां के नव युवा समिति की टीम ने नेपाल को हराकर विजेता घोषित हुई। इस टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। सर्राकलां के प्रधान अभिमन्यु सिंह ने विजेता टीम को शुभकामनायें दीं। विजेता टीम में पहलवान अंगद मौर्य, राहुल पोरवाल, बदल सिंह, श्रीराम सिंह, वीर बहादुर सिंह, बलराम पासवान, इस्तिखार, अख्तर, हनीफ खान, गुड्डू अंसारी शामिल रहे। इस अवसर पर विकास मौर्य, उपेंद्र सिंह, सूरज प्रताप, नागेंद्र मौर्य, कृष्णा शर्मा, धीरज मदेशिया, सकिल, राज गुरु, विशाल मौर्य, अभय प्रताप, अनूप मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...