मिर्जापुर, अगस्त 18 -- हलिया हिन्दुस्तान संवाद ।स्थानीय कस्बा स्थित पुराने थाने के पास चार दशक से जन्माष्टमी के दूसरे दिन हनुमान मंदिर के पास आयोजित कुश्ती दंगल में शनिवार को 35 जोड़ी पहलवानों ने दमखम दिखाया। इस दौरान क्षेत्रिय पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किए और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए तालियों से हौसला आफजायी की। महेशपुर के पहलवान महेन्द्र व भटवारी के राकेश की बीच हुए दंगल में राकेश ने महेंद्र को पटकनी दे कर एक हजार रुपये का इनाम हासिल किया। विशेश्वरपुर के अर्जुन व हलिया के जितेंद्र के बीच हुई कुश्ती में अर्जुन ने बाजी मारी। हलिया के पंकज व हलिया के फैजान के बीच हुई कुश्ती में पंकज ने बाजी मारी। केवलझर के पारस पाल ने हलिया के सलमान को पटखनी दी। हलिया के विकास व पंकज को चित करने में सफल रहे। इसी तरह बड़ी व ...