पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- अमरिया। रामलीला मेले में चल रहे विराट एकता कुश्ती दंगल में सोमवार को पहलवानों के बीच रोमांचक कुश्ती का रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें महिला पहलवान नर्मदा थापा नेपाल ने कड़े मुकाबले में आकांक्षा दिल्ली को चित कर दिया। चांद पहलवान कलियर ने दानिश अमरिया को पटखनी दी। बोगरा पहलवान भूपाल ने तूफान पहलवान झांसी को चित किया। बाबा अजमेरी पहलवान ने भूरा दातागंज को पटखनी देकर मुकाबला जीता। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता सुरेश कुमार गुप्ता , आशीष गुप्ता, श्याम बिहारी किशोरी लाल सागर लेखराज भारती नेमचंद सागर बाबा कमल कुमार गुप्ता, मुंशीलाल सागर, विशाल गुप्ता ने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...