महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा चैनपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम सभा की ओर से हर साल आयोजित किए जाने वाले विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दंगल में गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, कुशीनगर, महराजगंज, राजस्थान, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व बिहार राज्य सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने कला कौशल का दमखम दिखाया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए गोरखपुर जनपद से भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य हरिनाथ मौर्या ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नौजवानों की रूचि शारीरिक सौष्ठव की बजाय भौतिक संपन्नता हांसिल करने में है। यही वजह है कि कुश्ती कला अब हाशिये पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस प्राचीन कला को बचाये...