कन्नौज, जनवरी 12 -- चित्रकूट, संवाददाता। भरतकूप थाना क्षेत्र के पहरा गांव में आयोजित दंगल के दौरान स्थानीय के अलावा बाहर से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंच दिखाए। एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए पहलवानों ने पूरी ताकत लगा दी। विजेता पहलवानों को आयोजकों ने पुरस्कृत किया। ग्राम प्रधान सुग्रीव सिंह व भाजपा जिला मंत्री धीरेन्द्र सिंह सेंगर ने महर्षि वेदव्यास की तपोस्थली व्यासकुंड के पास अंतर्राज्यीय दंगल का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ फिल्म अभिनेता उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास निगम राजा बुंदेला ने फीता काटकर किया। इसके बाद दंगल में कुश्तियां कराई गई। स्थानीय के अलावा बाहर से पहुंचे महिला एवं पुरूष पहलवानों ने कुश्तियों के दौरान दांवपेंच दिखाए और मल्ल युद्ध कला का प्रदर्शन किया। दंगल में सदर विधायक अनिल प्रधान भी पहुंचे। उन्होंने पहलवानों की जोडी म...