फतेहपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर। प्रख्यात दो दिवसीय कुश्ती में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। जहां पर जनपद व गैर जनपद के एक सैकड़ा से अधिक पहलवानों ने दावपेंच दिखाए। वहीं हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने तालियों के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कस्बा के मंदिर व तालाब के बीच स्थित अखाड़ा में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जहां पर डलमऊ के रोहित व गाजीपुर के डडिवा के जय सिंह के बीच हुई। दोनो पहलवानों ने अपने दावपेंच दिखाए, एक दूसरे की पकड़ मजबूत करने में जुटे रहे। अंत में जयसिंह ने रोहित को पटखनी देकर जीत दर्ज की। पंजाब के मोनू व लम्हेटा के श्रीराम के बीच कुश्ती में श्रीराम ने जीत पक्की की। जम्मू कश्मीर से आए रिजवान व पंजाब के विक्की के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। आखिरी में मौका पाकर रिजवान ने वि...