अयोध्या, नवम्बर 8 -- जाना बाजार, संवाददाता। मैहर महोत्सव में नामी पहलवानों ने कुश्ती को रोमांचकारी बना दिया। दंगल प्रतियोगिता में ईरान के अंतरराष्ट्रीय पहलवान मिर्जा इरफान और जम्मू कश्मीर के पहलवान मोहम्मद तारिक के बीच अंतिम मुकाबला हुआ, लेकिन यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल में थाईलैंड, नेपाल सहित भारत के कोने-कोने से पहलवान शामिल हुए। विकासखंड तारुन के मालवन की बाग में स्व. पृथ्वी सिंह की स्मृति में तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजक अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह रहे। दंगल में ग्वालियर शरीफ के पहलवान सलमान ने नागालैंड के भूकंप पहलवान को हराया। नागालैंड के पहलवान रमाकांत ने फरीदाबाद के पहलवान गोलू को हराया। भूटान के चिमचिम डोगरा पहलवान ने पंजाब के बख्तावर पहलवान को हराया। थाईलैंड के पिंग जॉन पहलव...