बस्ती, अगस्त 29 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। विक्रमजोत ब्लॉक के गौरिया नैन में स्व. बाबा राममणि पाण्डेय की स्मृति में गुरुवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, गोसाईगंज अयोध्या के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी और पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने किया। पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथियों ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन धरोहर और हमारे संस्कृति की पहचान है। दंगल के आयोजक यज्ञेश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय के साथ दंगल कमेटी ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। नन्दनीनगर के मोनू ने गोरखपुर के श्याम को हराया। मथुरा के पागल बाबा ने हरियाणा के सुखबीर को पटखनी दी। अयोध्या के अखिल एवं तुलसीपुर के अमरजीत का मुकाबला बराबरी पर रहा दंगल में हनुमान गढ़ी अयोध्या, नंदिनी नगर नवाबगंज गोंड...