एटा, नवम्बर 5 -- अलीगंज। जनता इंटर कॉलेज मैदान में रविवार को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सादिक दंगल कमेटी ने किया। दंगल में देशभर के नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, अलीगढ़, सिकंद्राराऊ, हाथरस, एटा सहित कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और दर्शकों ने पूरे जोश के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक पहलवान एवं विशिष्ट अतिथि नवल किशोर शाक्य ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कुश्तियों का आगाज हुआ, जिसमें पहलवानों ने एक से बढ़कर एक मुकाबले प्रस्तुत किए। पहले ही मुकाबले में नीटू पहलवान भूरखा अखाड़ा गुरुदेव पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर जीत दर्ज की। कुश्ती में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त संघर्ष...