मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- क्षेत्र के ग्राम मंगूपुरा में शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित दंगल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने दंगल का पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर किया। इसके बाद आयोजकों ने मुख्य अतिथि विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को पगड़ी पहनाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। दंगल का पहला मुकाबला खजरा के विठ्ठन और कैथल के विशाल के बीच हुआ, मुकाबला बराबर का रहा। दूसरा मुकाबला खड़खड़ी के जीवन और एटा के चंचल के बीच हुआ जिसमें एटा के चंचल ने जीवन को अपनी पहलवानी का परिचय दिखाते हुए हराया। तीसरा मुकाबला यमुनानगर के राजा और हरिद्वार के धनीराम के बीच हुआ जिसमें धनीराम ने राजा को पटखनी दी। चौथा मुकाबला सैफनी के अदनान और बागपत के अर्जुन के बीच हुआ जिसमें अदनान ने अर्जुन को दाव पेंच खेलते हुए पछाड़ दिया। दंगल में दूसरे दिन 20 मु...