गंगापार, अगस्त 7 -- पारंपरिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दर्जनों अंतर्जनपदीय पहलवानों ने दांव आजमाये। मौजूद तमाम दंगल प्रेमियों और आयोजकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। पयागपुर रमगढ़वा गांव के पहलवान स्वर्गीय कमला शंकर मिश्रा द्वारा स्थापित परंपरा के चलते हर साल सावन तेरस पर आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को मछहां पयागपुर गांव में आयोजित अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जनपदों से आये दर्जनों पहलवानों ने अपने दांव आजमाये। मौजूद सैकड़ों दंगल प्रेमियों व दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन और आयोजकों ने नकद आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मान किया। आयोजक सुशील मिश्र, मनोज मिश्र, राम श्रृंगार, अमरेश मिश्र पप्पू, कड़े शंकर, रुपेश, टिकोरी यादव, विपिन, कुलदीप, ब्रह्मानंद, लंबोदर म...