कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- कड़ा ब्लॉक के अफजलपुर सातो गांव में हर साल की तरह इस बार भी इनामी दंगल का आयोजन किया गया। दिल्ली, पंजाब, बिहार, हरियाणा, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने जोरआजमाइश की। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुए मुकाबलों में देर शाम तक लगभग 14 जोड़ी पहलवानों ने जोरआजमाइश की। प्रतिद्वंदी पहलवान को दांव-पेच लगाकर चित्त करते नजर आए। देर शाम तक पहलवानो की संख्या ज्यादा होने के कारण फाइनल कुश्ती नहीं हो सकी। इस दौरान दर्जनों गांव से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने की मांग पर अब फाइनल कुश्ती शनिवार को होगी। आयोजक अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुन्नू यादव ने सभी पहलवानों के गांव में रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था की है। दंगल का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश शुक्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...