जहानाबाद, जनवरी 28 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड के नवाबगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिछले 49 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्थानीय और दूसरे जिले के पहलवानों ने भी अपने कला एवं बल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला कैमूर के पहलवान शमशेर और बेलागंज के पहलवान श्रवण के बीच हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए शमशेर ने शील्ड पर कब्जा जमाया। शमशेर को शिल्ड के साथ दस हजार रुपए नगद इनाम दिया गया। उपविजेता को पांच हजार नगद एवं कप प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेल प्रति युवाओं में रुझान है। इसके लिए एक अच्छा स्टेडियम का होना जरूरी है। अगर 10 एकड़ जमीन उपलब्ध हो तो स्टेडियम का निर्माण कर...