चंदौली, अगस्त 12 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भीषमपुर गांव स्थित अखाड़ा पर सोमवार को कजरी के अवसर पर नवयुवक मंगल दल की ओर से कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में क्षेत्रीय सहित नामचीन पहलवानों ने अपन-अपना दांवपेंच का प्रदर्शन किया। दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता ने फीता काटकर किया। कुश्ती दंगल में गाजीपुर के रितेश पहलवान और बनारस के पहलवान शनि गिरी बीच हुई 1 लाख सात हजार रुपए की सबसे महंगी कुश्ती बराबरी पर छुटी। कुश्ती दंगल में मेरठ के पहलवान शाकिर नूर और नैपुरा के पहलवान सौरभ की बीच हुई 1 लाख दो हजार की दूसरी कुश्ती भी बराबरी पर छुटी। इसके अलावा दिल्ली के पहलवान रवि और मेरठ के पहलवान अनुज के बीच 50 हजार रुपए की इनामी कुश्ती हुई। जिसमें दिल्ली के पहलवान रवि ने अनुज को पटखनी दी। दंगल में कई छोटी बड़ी म...