मुंगेर, अप्रैल 29 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत अंतर्गत सर्वोदय मध्य विद्यालय स्थित कुशहा पोखर के समीप दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार की शाम हेरू दियार के सुशील पहलवान ने अन्य पहलवानों को पछाड़ते हुए दंगल का विजेता बना। दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बबन पहलवान, शहाबुद्दीन, मुंगेर हेरु दियारा के सुशील पहलवान, खगड़िया के जावेद पहलवान, भागलपुर गोसाई दासपुर के फोटो पहलवान, चौरगांव का लक्ष्मण पहलवान, अखिलेश पहलवान, प्रीतम पहलवान, सजुआ गांव के टीपू पहलवान, धर्मवीर पहलवान, सुनील पहलवान सहित अन्य पहलवानों भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में फूलो पहलवान एवं अबोध पहलवान शामिल थे। पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह ने विजेता सहित अन्य पहलवानों को पुरस्कृत किया। उद्घोषक नित्यानंद यादव थे। इस मौके पर पैक्स...