छपरा, मार्च 10 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी कुश्ती संघ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में सोमवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूपी व बिहार के दर्जनों महिला व पुरुष पहलवानों हिस्सा लिया। इनसे पहले प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, राजद नेता सुधांशु रजन व ई सौरभ सन्नी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उद़घाटन किया। वक्ताओं ने मांझी की कुश्ती के इतिहास की चर्चा करते हुए नई पीढ़ी को कुश्ती से जुड़ने की अपील की। समारोह में पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव,डॉ केडी यादव,विजय सिंह,सत्य प्रकाश सिंह पप्पन,नागेन्द्र सिंह,संजय यादव,मुन्नी यादव,शम्भू यादव समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन रंजन शर्मा व दंगल का संचालन बलिया के संजय पहलवान और हरेन्द्र पहलवान ने किया। दंगल की सबसे रोमांचक...