बगहा, नवम्बर 15 -- लौरिया। एक संवाददाता। कुश्ती हमारे गांव के साथ साथ देश कीभी पहचान है। पहलवानी ग्रामीण खेल के साथ व्यायाम को कसरत के रूप में भी लेते हैं। पूर्व में हर गांव में अखाड़ा होता था, जहां पहलवान पहलवानी करते थे। आज इसे जीवंत रखने की जरूरत है। उक्त बातें शनिवार को लौरिया स्टेडियम में आयोजित महावीर दल अखाड़ा के बैनरतले कुश्ती आयोजन के उद्घाटन समारोह में लौरिया के नवनिर्वाचित विधायक विनय बिहारी, नरकटियागंज विधायक संजय पाण्डेय, चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय ने पहलवानों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा। वहीं प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने आयोजन मंडल के आयोजक रंभू यादव, पूर्व मुखिया मंटू मिश्रा, बीके तिवारी, लाल मिश्रा,ललन शुक्ला,रंजीत यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसब के प्रयास से लौरिया में हर साल कुश्ती का आयोजन होता है। इसक...