भभुआ, जनवरी 14 -- भगवानपुर के हनुमान घाट में मकर संक्रांति पर हुई दंगल प्रतियोगिता यूपी व बिहार के पहलवानों ने जीते पुरस्कार, आयोजक ने दिया सम्मान भगवानपुर, एक संवाददाता। मकर संक्रांति पर हनुमान घाटी में बुधवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पहलवानों ने धोबी पछाड़, कैची, धोबिया पाट, लंगड़ी, कलागंज, निकाल दांव, बगलडूब आदि दांव-पेच के माध्यम से प्रतिद्वंदी को अखाड़े में मात दी। दंगल प्रतियोगिता में रामपुर के दीपक ने चैनपुर के प्रमोद पलहवान को और चंदौली सज्जाद पहलवान ने भभुआ के सुजीत कुमार को अखाड़े में पटखनी देकर इनाम अपने नाम किया। अधौरा के गंुजन यादव और दुर्गावती सुधाकर सिंह की कुश्ती बराबरी पर रही। विजेता व उपविजेता के अलावा बराबरी पर रहनेवाले पहलवानों को पुरस्कृतक कर सम्मान दिया। दर्शक भी उन्हें इनाम दे रहे थे। कुश्ती प्रतियोगिता को...