उरई, नवम्बर 7 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मेले में दंगल देखने गए युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कुठौंद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को नौरेजपुर का 36 वर्षीय वीनू गौर पुत्र देवेन्द्र सिंह शंकरपुर में दंगल देखने ग या था। युवक रात में रामलीला देखी और धार्मिक आयोजन देखने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह देर रात घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पुराने कुएं की बाउंड्री पर बैठ गया। वहीं युवक ने शराब पी और नशे में संतुलन बिगड़ गया, इससे वह कुएं में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने शोर सुन पुलिस को सूचना दी। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के ब...