बुलंदशहर, फरवरी 2 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव सराय छबीला में दंगल देखकर लौटते तीन युवकों पर गाली-गलौच का विरोध करने पर लोहे की रॉड एवं डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। घायलों के अन्य साथियों को आते देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। देहात पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला निवासी कपिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 31 जनवरी की शाम को अपने साथी पवन एवं सतेंद्र निवासी गांव सराय खेड़ा के साथ दंगल देखकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि गांव सराय छबीला आश्रम के पास पहुंचने पर वहां खड़े आरोपी अजय उर्फ पंडित, सुखपाल, सतीश, ज्ञानी, जेक्शन, रिंकू, कुलदीप, मुन्ना, अजय, भारत, छोटे निवासी गांव सराय छबीला ने उनको गाल...