हाथरस, अगस्त 25 -- दंगल की तैयारियों में आयोजकों ने झोंकी ताकत -(A) फोटो अखाड़े में तैयारियां कराते श्याम सुंदर शर्मा ऊर्फ बंटी भैया आदि 29 अगस्त से शुरु होगा ब्रज का प्रसिद्ध कुश्ती दंगल आयोजकों ने मेला परिसर में जाकर अखाड़े को कराया तैयार शुक्रवार से मेला श्री दाऊजी महाराज का आगाज हो जायेगा। मेले में आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल में पहलवानों के दांवपेंच देखने के लिए जिले भर से लोग आते है। कुश्ती दंगल को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए आयोजकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। देश के नामी पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें कुश्ती दंगल में आने का निमत्रंण दिया जा रहा है। मेला श्री दाऊजी महाराज का सालभर लोगों को इंतजार रहता है। मेले में जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। तो वहीं मेले में कुश्ती दंगल में पहलवानों के दांवपेंच देखन...