कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में हो रहे तीन दिवसीय दंगल के अंतिम दिन पहलवानों ने कुश्ती में जोरआजमाइश की। आखिरी दिन टेंवा के राजेश पांडेय चैम्पियन रहे। टेंवा के राजेश व पश्चिम शरीरा के कान्हा पहलवान के बीच कुश्ती हुई। राजेश पहलवान ने कान्हा को पटखनी देकर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरा रोमांचक मुकाबला बजरंगी पहलवान भिंड एवं अलफेश पहलवान टेवा के बीच देखने को मिला। अंत में अलफेश पहलवान ने जीत दर्ज कराया। दंगल मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद धनराशि एवं गोल्ड मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया। चैम्पियन को मेला कमेटी की ओर से नगद धनराशि एवं गोल्ड मेडल शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद चतुर्वेदी द्वारा दंगल का समापन करते हुए आए हुए दर्शकों का अभिवादन किया। मेला प्रभारी संजय सरोज न...