चम्पावत, मई 20 -- टनकपुर के थ्वालखेड़ा और खेतखेड़ा गांव में पेयजल किल्लत समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर एक सप्ताह पूर्व जल संस्थान को ज्ञापन भेजा था। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। टनकपुर से लगे थ्वालखेड़ा और खेतखेड़ा गांव में बीते कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर सिंह बोहरा का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर जल संस्थान कार्यालय में ज्ञापन दिया था। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने के बाद जल संस्थान के कर्मियों ने पाइप लाइन के निकट गढ्ढा तो खोद दिया। लेकिन अब तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। बताया ...