बागपत, अप्रैल 27 -- थ्रेसिंग कर गेहूं की फसल चोरी कर ले गए चोर रमाला। ककड़ीपुर गांव में एक किसान की गेहूं की कटी हुई फसल को थ्रेसर मशीन से निकालकर अनाज चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने अपने पुत्र सहित पांच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। ककड़ीपुर निवासी किसान राजेन्द्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने खेत में साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल बो रखी थी। उसने फसल की कटाई कर मशीन में निकालने के लिए इकट्ठा किया हुआ था। शुक्रवार को उसका अपने पुत्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका लड़का अपने चार साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार की रात खेत में जाकर इक्ट्ठी की हुई गेहूं की फसल को थ्रेसर मशीन में निकालकर अनाज चोरी कर ले गया और भूसा वहीं छोड गया। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस...