मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदऊर गांव स्थित गोविंदिया मजरे में सोमवार को थ्रेसर में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक आग से धान और पुआल जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से पास में बंधी भैंस भी झुलस गई। क्षेत्र के बेदऊर गांव के गोविंदिया मजरा निवासी रवींद्र कुमार व अनिल दोनों सगे भाई हैं। खलिहान में रखी धान की थ्रेसरिंग हो रही थी। उसी दौरान शॉर्ट-सर्किट से थ्रेसर मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठतीं देख आस-पास के ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मोटरपंप चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से 15 कुंतल धान और ढाई बीघे का पुआल जल गया। खलिहान के बगल में खूंटे में बंधी तीन भैंस भी आग से झुलस गई। किसान ने क्षेत्रीय...