गढ़वा, नवम्बर 6 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत झगराखांड के माइधिया गांव में बुधवार को खलिहान में धान कटाई के दौरान थ्रेसर मशीन में हाथ फंस जाने से किसान लखन प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका आधा बायां हाथ कट गया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत घायल अवस्था में उन्हें भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. दिनेश सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लखन अपने खलिहान में थ्रेसर मशीन से धान कटवा रहे थे। मशीन में आखिर में थोड़ा धान बच गया था। उसी धान को हाथ से मशीन के अंदर धकेलने के दौरान अचानक उनका पूरा बायां हाथ मशीन में फंस गया। उससे हाथ आधा कट गया। गनीमत यह रही कि समय रहते मशीन बंद कर द...