औरैया, अक्टूबर 24 -- थाना क्षेत्र के गांव सरियापुर में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब खेत में बाजरा की कटाई कर रहा एक युवक अचानक 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया और थ्रेसर से नीचे गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव सरियापुर निवासी दिनेश चंद्र चतुर्वेदी का 22 वर्षीय पुत्र अंकित शुक्रवार को ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर खेत में बाजरा की कटाई करने गया था। खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। अंकित थ्रेसर पर चढ़कर बाजरा डालने का काम कर रहा था, तभी उसका सिर ऊपर से गुजर रही तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही अंकित बुरी तरह झुलस गया और थ्रेसर से नीचे गिर पड़ा। ख...