चंदौली, अप्रैल 23 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद।4/23/2025 1:05:17 AM कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर लेहरा मड़ई पर सोमवार की देर शाम थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कराते समय एक महिला का दुपट्टा थ्रेसर के साफ्ट में फंस गया। जिससे उसकी चपेट में आकर 48 वर्षीय अंजू की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना दिये बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। ताजपुर के लेहरा मड़ई गांव निवासी दुलारे यादव की पपौरा में एक टाल पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। गांव में सोमवार की देर शाम वह 48 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के साथ गेहूं की मड़ार्ठ करा रहे थे। मंजू ने अपने सिर पर दुपट्आ बांध रखा था। मड़ाई के दौरान उसका दुपट्टा अचानक खुल गया और थ्रेसर के साफ्ट में जाकर फंस गया जिससे वह भी उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उ...