इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के हनुमंतपुरा गांव में बुधवार शाम बाजरा मड़ाई के दौरान ट्रैक्टर थ्रेसर की बेल्ट में हाथ फंसने से 50 वर्षीय रामबरन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके शरीर के निचले हिस्से में गहरी चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत थ्रेसर बंद कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि सावधानी न बरतने से ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...