बेगुसराय, नवम्बर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थ्रेसर की कमी से प्रखंड के धान उत्पादक किसान परेशान हैं। कटी हुई धान की फसल खेतों में पड़ी-पड़ी खराब हो रही है, वहीं चूहों द्वारा भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान धान दौनी नहीं होने से चिंतित हैं क्योंकि खेतों में नमी समाप्त होने पर गेहूं की बुआई भी समय पर नहीं हो पा रही है। महेशवाड़ा के किसान वेदानंद सिंह, सिकंदर सिंह तथा छपकी के सुधीर महतो ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से बोझा बांधकर खेत में रखी गई धान को थ्रेसर के इंतजार में रखा हुआ है, परंतु उपलब्धता न होने के कारण फसल प्रभावित होने लगी है। मजदूर भी हाथों से धान झाड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में पहसारा में केवल एक थ्रेसर संचालित है, जिस पर भारी भीड़ है। किसान बार-बार नंबर लगाकर थ्रेसर मालिक के पास चक्कर काट ...