बागपत, अप्रैल 24 -- हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में गेंहू कटाई कर रहा राजस्थान का एक युवक अपनी थ्रेशर मशीन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में किसान इकबाल सिंह के खेत में थ्रेसर मशीन से गेंहू निकलवाते समय इकबाल 30 वर्ष पुत्र मोटा खान निवासी गढ़ बंजारी थाना राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान अपनी थ्रेसर मशीन में काम करते समय उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को थ्रेसर मशीन से निकलवाकर बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि राजस्थान निवासी इकबाल अपनी थ्रेसर मशीन लेकर ...