नई दिल्ली, अगस्त 4 -- हर महीने आप थ्रेडिंग बनवाने पार्लर जरूर जाती होंगी। ये ग्रूमिंग का बहुत इंपोर्टेंट हिस्सा है और लगभग हर महिला थ्रेडिंग तो जरूर बनवाती है। लेकिन क्या आपके कभी सोचा है कि ये थ्रेडिंग आपके लिए जानलेवा भी बन सकती है? हम आपको डरा नहीं रहे हैं बल्कि ये सच्चाई है कि थ्रेडिंग के दौरान एक गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। डॉक्टर अदितिज धमीजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उनकी एक पेशेंट थ्रेडिंग बनवाने गई थीं और उनका लिवर फेल होने की कगार पर आ गया था। डॉक्टर धमीजा ने बताया है कि पार्लर वालों की एक छोटी सी गलती किसी के लिए जानलेवा भी हो सकती है। आइए इस बारे में डिटेल से समझते हैं।थ्रेडिंग कैसे हो सकती है जानलेवा? डॉक्टर धमीजा बताते हैं कि उनके पास एक 28 साल की पेशेंट आती हैं, जिनका लिवर फेल होने की कगार पर था। इसक...