रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- खटीमा, संवाददाता। थ्री बटालियन पैराशूट रेजीमेंट स्पेशल फोर्स के पूर्व सैनिकों ने दूसरी बार खटीमा के एक निजी होटल में कमेटी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आॕनरेरी कैप्टन हिम्मत नाथ सिंह की अध्यक्षता में शेलाटांग युद्ध विजय दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों ने शेलाटांग विजय युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के वार मैमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्ळें श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व सैनिकों ने शहीदों के के अदम्य साहस, अनुपम शौर्य, सर्वोच्च बलिदान, और त्याग को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में शहीद सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के परिजनों ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विजय दिवस के अवसर पर खटीमा के साथ ...